राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 15 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा (BJP) ने 15 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु से 14 और पुड्डुचेरी से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने तमिलनाडु और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Assembly Election) के लिए भी एक-एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। Lok Sabha Election

पार्टी ने तमिलनाडु के तिरुवल्लुर से पोन. वी. बालगणपति, नमक्कल से केपी. रामलिंगम, तिरुपूर से एपी. मुरुगानंदम, चिदंबरम से पी. कार्थियाइनी और मदुरई से रामा श्रीनिवासन सहित तमिलनाडु से 14 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इससे पहले भाजपा (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 195, दूसरी लिस्ट में 72 और तीसरी लिस्ट में 9 लोकसभा (Lok Sabha) उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे।

शुक्रवार को पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी कुल मिलाकर अब तक अपने 291 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। हालांकि, इनमें से दो उम्मीदवारों ने बाद में चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जता दी थी।

यह भी पढ़ें:

ईडी की टीम गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल को अपने दफ्तर ले आई

बिहार में निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा गिरा, एक की मौत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें