नई दिल्ली। पिछले हफ्ते मुंबई में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत के बाद दो और मौतों की खबर है। भारत में कोरोना के नए वैरिएंट से दो दिन में दो मरीजों की मौत हो गई है। बेंगलुरु में कोरोना संक्रमित एक 84 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले ठाणे में 21 साल के युवक की मौत हुई थी। सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर 363 हो गई है।
रविवार की सुबह जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के ठाणे में आठ, राजस्थान व कर्नाटक में पांच-पांच, उत्तराखंड और हरियाणा में तीन–तीन, मध्य प्रदेश के इंदौर में दो और उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मामला सामने आया है। देश में कुल एक्टिव केसेज की संख्या 363 पहुंच गई है। देश के अलग अलग शहरों में आ रहे नए मामलों को देखते हुए शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने एक समीक्षा बैठक की।
भारत में कोरोना के नए मामले
स्वास्थ्य सचिव की बैठक में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज यानी डीजीएचएस और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल यानी एनसीडीसी के अधिकारी शामिल हुए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड के नए मामले केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से सामने आए हैं। हालांकि, ज्यादातर केस हल्के लक्षण वाले हैं और मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं।
Also Read: पॉक्सो केस में ब्रजभूषण सिंह बरी