नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई यानी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दुनिया के देशो को देने के लिए भारत के सांसदों, नेताओं और राजदूतों का सातवां डेलिगेशन भी विदेश रवाना हो गया। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाला डेलीगेशन रविवार, 25 मई को रवाना हुआ। ये डेलीगेशन 25 मई से सात जून तक यूरोप के छह देशों, फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, बेल्जियम और जर्मनी का दौरा करेगा।
रवाना होने से पहले रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हम दुनिया को बताएंगे कि भारत शांति और सद्भाव में विश्वास करता है, लेकिन अगर निर्दोष भारतीयों पर बर्बर हमला होता है तो उसका जवाब जरूर दिया जाएगा। अगर हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर कोई उजाड़ेगा तो उसे ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाब देंगे’। डेलीगेशन में शामिल उद्धव ठाकरे की शिव सेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “हमारा संदेश बहुत स्पष्ट है। पाकिस्तान आज ‘आतंकिस्तान’ बन गया है। सभी आतंकवादियों की जड़ें पाकिस्तान में पाई जाती हैं। आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का हमारा संकल्प पाकिस्तान को कमजोर करेगा और उसके ‘आतंकवाद’ को खत्म करेगा”।
ऑपरेशन सिंदूर पर वैश्विक दौरा
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए भारत ने 59 सदस्यों के सात डेलिगेशन बनाए हैं। ये सभी सात डेलीगेशन रवाना हो गए हैं। इनमें से छह डेलिगेशन अपने अपने निर्धारित देश पहुंच गए हैं। दो डेलीगेशन 21 मई को, एक 22 मई को, तीन 24 मई को और एक डेलीगेशन 25 मई को विदेश रवाना हुआ। जापान, यूएई, रूस आदि देशों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उन देशों के नेताओं और अन्य समूहों से मुलाकात की है।
Also Read: पुतिन पूरी तरह से पागल- ट्रंप
बहरीन पहुंचे डेलीगेशन में शामिल एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है ताकि दुनिया को पता चले कि भारत कितने सालों से आतंक के खतरे का सामना कर रहा है’। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद की यह समस्या पाकिस्तान से शुरू होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता देना और समर्थन देना बंद नहीं करता, यह खत्म नहीं होगा’।
शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय डेलीगेशन शनिवार देर रात न्यूयॉर्क पहुंचा। कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं, मैं सरकार के लिए काम नहीं करता। मैं एक विपक्षी पार्टी के लिए काम करता हूं, लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत ने पाकिस्तान को जैसा जवाब दिया, वो बिल्कुल ठीक था’।