श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में कुलगाम के अखल जंगल में कई दिन से जारी मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। बताया गया है कि शुक्रवार को कुल चार जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान इनमें से दो की मौत हो गई। लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह की मौत हुई। शनिवार की सुबह यह जानकारी दी गई। एक अगस्त से शुरू हुआ ऑपरेशन अखल अब भी जारी है। शनिवार को इसका नौवां दिन थी। इसमें दो अगस्त को दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी। जबकि अब तक नौ जवान घायल हो चुके हैं। इनमें से ही दो की मौत हुई है।
दो अगस्त की सुबह मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के रूप में हुई थी, जो सी कैटेगरी का आतंकी था। हारिस उन 14 लोकल आतंकियों की सूची में था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे। उसके पास से एके 47 राइफल, मैगजीन और गोला बारूद बरामद हुआ था। बहरहाल, ऑपरेशन अखल में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। अखल के जंगल में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।