मुंबई। बृहन्नमुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी चुनाव की अधिसूचना जारी होने और नामांकन शुरू होने के एक दिन बाद बुधवार को उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने साथ मिल कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। 20 साल के बाद दोनों एक साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे को शिव सेना की कमान सौंपे जाने के बाद राज ठाकरे 2005 में अलग हो गए थे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था। अब बाल ठाकरे की शिव सेना भी टूट चुकी है और चुनाव आयोग व स्पीकर ने एकनाथ शिंदे की पार्टी को असली शिव सेना माना है।
बहरहाल, उद्धव और राज ठाकरे ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गठबंधन का ऐलान किया। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि बीएमसी की 227 सीटों में से किसकी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी सोच एक है। इससे पहले दोनों नेता शिवाजी पार्क स्थित बाला साहेब ठाकरे के स्मारक पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर निगमों में 15 जनवरी को वोटिंग होगी और 16 जनवरी को नतीजे आएंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं सभी से अनुरोध और अपील करता हूं कि पिछली विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसा दुष्प्रचार किया था। मैं मराठी लोगों से कहना चाहता हूं, अब अगर आपसे चूक हुई तो सब खत्म हो जाएगा। अब अगर हम बंटे तो पूरी तरह मिट जाएंगे। इसलिए न टूटें, न बंटें। मराठी अस्मिता की विरासत को न छोंड़ें’। राज ठाकरे ने कहा, ‘मैने एक बार कहा था कि हमारी आपसी किसी भी विवाद या लड़ाई से महाराष्ट्र बड़ा है। आज की बैठक के बाद हम अन्य नगर निगमों के लिए भी घोषणा करेंगे। मुंबई का मेयर मराठी ही होगा और वह हमारे दल से होगा’।


