nayaindia Camera Reached Workers Trapped In Silkyara Tunnel First Picture Surfaced सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचा कैमरा, सामने आई पहली तस्वीर

सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचा कैमरा, सामने आई पहली तस्वीर

Silkyara Tunnel Accident :- उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे के दसवें दिन मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। टनल में फंसे 41 मजदूरों की पहली वीडियो और फोटो सामने आई। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे की मदद से सुरंग में फंसे श्रमिकों की फोटो और वीडियो बनाने में सफलता पाई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 41 मजदूर सुरक्षित और सही हालत में हैं। इन तस्वीरों के बाहर आने के बाद सभी को थोड़ी राहत मिली है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी मजदूर कैमरे के आगे खड़े हैं और उनसे वाईफाई वॉकी-टॉकी से संपर्क भी किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद 41 मजदूरों के परिजनों ने भी राहत की सांस ली। मजदूरों से बातचीत भी की गई है, जिसमें मजदूरों ने बताया है कि उन्हें जल्दी निकाल लिया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वीडियो और तस्वीर बाहर आने के बाद साइट पर काम कर रहे अधिकारियों से बातचीत की। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें