nayaindia Raj babbar gurgaon हुड्डा के दोस्त राज बब्बर को गुड़गांव से टिकट
Politics

हुड्डा के दोस्त राज बब्बर को गुड़गांव से टिकट

ByNI Political,
Share

हरियाणा की बची हुई एक सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। फिल्म स्टार रहे और समाजवादी पार्टी से होकर कांग्रेस में पहुंचे राज बब्बर को कांग्रेस ने गुड़गांव सीट पर उम्मीदवार बनाया है। वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की इस सीट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता राव इंद्रजीत सिंह को चुनौती देंगे। इस सीट को लेकर विवाद था, जिसकी वजह से कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर फैसला नहीं हो सका था। हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता कैप्टेन अजय यादव ने राज बब्बर के नाम पर आपत्ति की थी। वे उनको बाहरी बता कर टिकट देने का विरोध कर रहे थे। इस वजह से आठ सीटों पर नाम घोषित हो गए थे और गुड़गांव की घोषणा रूकी रही। मंगलवार को कांग्रेस की ओर से राज बब्बर के नाम का ऐलान हुआ। हालांकि जिस दिन बाकी नाम आए और भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी की टिकट काट कर यादव समाज के राव दान सिंह को टिकट दी गई उसी दिन लग गया था कि गुड़गांव सीट पर कोई गैर यादव लड़ेगा।

बहरहाल, हरियाणा कांग्रेस भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने दोस्त राज बब्बर को टिकट दिला कर एक तीर से दो निशाने साधे। भिवानी सीट पर यादव उम्मीदवार देकर श्रुति चौधरी की टिकट कटवाई और गुड़गांव को लेकर पार्टी आलाकमान को समझाया कि भाजपा के यादव उम्मीदवार के मुकाबले कांग्रेस के गैर यादव के जीतने के ज्यादा चांस हैं। हुड्डा और राज बब्बर की दोस्ती पुरानी है। दीपेंद्र हुड्डा जब 2019 का चुनाव हार गए तो 2020 में पत्रकारों के लिए होने वाले सालाना लंच का आयोजन राज बब्बर की कोठी पर ही हुआ था। उसी साल उनका राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हुआ। अपने ऐसे ही दोस्तों के दम पर राज बब्बर एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। वे उन थोड़े से नेताओं के लीग में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने तीन अलग अलग राज्यों में राजनीति की, चुनाव लड़े और सांसद बने। वे उत्तर प्रदेश की आगरा और फिरोजाबाद सीट से लोकसभा के सांसद  रहे। उत्तराखंड से राज्यसभा के सांसद रहे और अब हरियाणा की गुड़गांव सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें