nayaindia budget session बजट सत्र का पहला हिस्सा भी जल्दी खत्म होगा!
सर्वजन पेंशन योजना
राजरंग| नया इंडिया| budget session बजट सत्र का पहला हिस्सा भी जल्दी खत्म होगा!

बजट सत्र का पहला हिस्सा भी जल्दी खत्म होगा!

union budget nirmala sitharaman

ऐसा लग रहा है कि संसद के पिछले कई सत्रों की तरह बजट सत्र का पहला हिस्सा भी समय से पहले समाप्त हो जाएगा। बजट सत्र पारंपरिक रूप से दो हिस्सों में होता है। पहला हिस्सा छोटा होता है और दूसरा एक महीने का होता है। इस बार बजट सत्र का पहला हिस्सा 13 अप्रैल को समाप्त होने वाला है लेकिन कहा जा रहा है कि वह तीन दिन पहले समाप्त हो सकता है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में कई पार्टियों के नेताओं ने कहा कि 11 और 12 फरवरी सप्ताहांत है, जिसकी छुट्टी है इसलिए 13 फरवरी को एक दिन के लिए बैठक बुलाने की बजाय 10 फरवरी यानी शुक्रवार की कार्यवाही के बाद अवकाश कर दिया जाए। दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होगा और छह अप्रैल तक चलेगा।

सवाल है कि सरकार संसद सत्र को इस तरह से प्लान क्यों करती है? उसने पहले ही 10 फरवरी तक ही सदन क्यों नहीं रखा? आखिर उसे भी पता होगा कि 11 और 12 फरवरी को सप्ताहांत की छुट्टी है फिर भी उसने 13 फरवरी तक सत्र रखा। इससे पहले पिछले शीतकालीन सत्र में भी ऐसा ही हुआ था। गुजरात के चुनाव की वजह से शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू हुआ, जो आमतौर पर नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होता है। उसके बाद सत्र क्रिसमस की छुट्टियों के बाद तक चलना था। लेकिन सभी पार्टियों के सांसदों के अनुरोध पर 23 दिसंबर शुक्रवार की कार्यवाही के बाद सदन अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। पिछले कई सत्रों से ऐसा देखने को मिल रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
दूसरा वनडे: स्टार्क का कहर, भारत 117 पर ढेर
दूसरा वनडे: स्टार्क का कहर, भारत 117 पर ढेर