Wednesday

30-04-2025 Vol 19

क्रिकेट में भारत का विश्वभर में बजा डंका, जय शाह ICC के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए

454 Views

ICC Chairman Jay Shah: BCCI के सचिव जय शाह 27 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन चुने गए. इस पद के लिए शाह के खिलाफ किसी ने आवेदन नहीं किया था. ऐसे में चुनाव नहीं होने के कारण जय शाह निर्विरोध ICC अध्यक्ष चने गए. जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI का कामकाज संभाल रहे है. और अब वे नई भूमिका के रूप में 1 दिसंबर 2024 से ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे.

ICC के मौजबदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की जगह जय शाह लेंगे. मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा. शाह को अब BCCI सचिव का पद छोड़ना होगा. बोर्ड की आमसभा की बैठक अगले महीने या अक्तूबर में होगी. BCCI को अब सचिव पद पर जय शाह की जगह नई पोस्टिंग करनी होगी. इसके लिए अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली का नाम सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि रोहन जेटली BCCI के नए सचिव बन सकते हैं.

 also read: यह है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर…धोनी-कोहली तो लाइन में ही नहीं

शाह ही थे इकलौते उम्मीदवार

ICC चेयरमैन पद के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी. जय के अलावा पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नॉमिनेशन नहीं भरा. शाह फिलहाल ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी का हिस्सा भी हैं. जय शाह ने कहा- मुझे ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद. मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा. फिलहाल क्रिकेट के मल्टिपल फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है. मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट तक भी पहुंचाऊंगा. शाह ने आगे कहा- क्रिकेट का ओलिंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है. इसे हम ओलिंपिक के जरिए ग्लोबल पहचान दिलाएंगे और ज्यादा देशों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

जय शाह अब प्रेसिडेंट नहीं चेयरमैन होंगे

शाह से पहले 4 भारतीय ICC चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं. जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक, शरद पवार 2000 से 2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक और शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक ICC के चेयरमैन रहे. 2015 से पहले ICC चीफ को प्रेसिडेंट कहा जाता था. अब इसे चेयरमैन कहा जाने लगा.
जय शाह 22 सितंबर को अपना 36वां जन्मदिन मनाएंगे. वह 1 दिसंबर को 36 साल की उम्र में ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे. वह ICC के 16वें चेयरमैन होंगे, उनसे पहले सभी 15 चेयरमैन की उम्र 55 साल से ज्यादा ही रही. शाह से पहले 2006 में साउथ अफ्रीका के पर्सी सोन 56 साल की उम्र में प्रेसिडेंट बने थे. उनसे 20 साल छोटे शाह अब 36 साल की उम्र ICC के सबसे युवा चेयरमैन बनेंगे.

NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *