Rohit Sharma : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब एक रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। दोनों ही ग्रुप में सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए लड़ाई तेज हो गई है। टीमें अपना पूरा जोर लगा रही हैं। कल खेले गए महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की है। इस मैच में विराट कोहली ने शतक ठोककर टीम को बड़ी ही आसानी से जीत दिला दी थी।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में वैसे तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने एक नया कारनामा जरूर कर दिया है। आपको बता दें कि बतौर सलामी बल्लेबाज हिटमैन वनडे में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा।
सबसे आगे निकले रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2007 में भारत के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया, लेकिन शुरुआती दौर में वह ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे। 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उन्होंने पहली बार ओपनिंग की, जिससे उनके करियर ने नई उड़ान भरी।
बतौर सलामी बल्लेबाज, रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 9,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, इस उपलब्धि में उन्होंने भारतीय महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
टॉप 3 में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा (Rohit Sharma)
ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर वनडे में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 3 बल्लेबाज भारतीय हैं। रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली इस लिस्ट में टॉप पर हैं। रोहित ने 181 पारियों में सलामी बल्लेबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले तेंदुलकर ने 197 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।
Also read: पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला बरसाता है आग, जानें भारतीयों की ऐतिहासिक पारियां
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 15 गेंदों में 20 रन बनाए। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में वह अपने पुराने आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 36 गेंदों में 41 रन की पारी खेली थी। हाल ही में रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया।