nayaindia T20 World Cup 2024 में विकेटकीपर बनने के दावेदार ये 3 खिलाड़ी
खेल समाचार

T20 World Cup 2024 में विकेटकीपर बनने के दावेदार ये 3 खिलाड़ी, बल्लेबाजी में भी है माहिर

ByNI Sports Desk,
Share
Image Credit: Cricket Times

इन दिनों क्रिकेट प्रेमी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पूरा आनंद ले रहे है, लेकिन इस टूर्नामेंट के कुछ ही दिनों बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) शुरू होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा। सिलेक्टर्स लगातार खिलाड़ियों के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं। टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। पाकिस्तान से टीम इंडिया (Team India) की भिड़ंत 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में होगी। अब ऐसे तीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलने के प्रबल दावेदार हैं। टीम इंडिया के ये तीनों ही धुरंधर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानें जाते है।

1. ऋषभ पंत: IPL 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार वापसी की है। पंत अपने उसी पुराने रोल में नजर आ रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर ऋषभ पंत के वही पुराने तेवर देखने को मिल रहे हैं। ऋषभ पंत ने IPL 2024 के 6 मैचों में 157.72 के स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL 2024 में दो अर्धशतक लगा चुके हैं। पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में चुना जा सकता है। पंत टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी में जुटे हैं। इस समय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मिडिल ऑर्डर में उतरकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं।

2. केएल राहुल: अगर टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल (KL Rahul) को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जाए, तो टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा हो सकता है। राहुल अगर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में विकेटकीपिंग करते हैं, तो ऋषभ पंत की जगह किसी एक्स्ट्रा ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है केएल राहुल (KL Rahul) वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं। टीम इंडिया में राहुल (KL Rahul) को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर काफी कामयाबी मिली।

3. ईशान किशन– टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में विरोधी टीमों के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बेहद खतरनाक माना जाता है। IPL में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेलीं हैं। ईशान ने 96 IPL मैचों में 2485 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 16 अर्धशतक भी जमाए हैं। ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अब तक 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ईशान किशन के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में मौका मिल सकता है और वह रोहित शर्मा के साथ शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें