दुनिया के सबसे गंदे शहरों में तो दिल्ली पहले से शामिल था लेकिन अब इसको दुनिया का सर्वाधिक प्रदूषित शहर होने का तमगा भी मिल गया है। रविवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण के सारे रिकॉर्ड टूट गए। स्विस ग्रुप आईक्यूएयर के रियल टाइम डाटा के मुताबिक, रविवार सुबह पौने 12 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 701 दर्ज किया गया। सुबह साढ़े बजे दिल्ली का एक्यूआई 483 था। वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहर शामिल हैं। इनमें दिल्ली टॉप पर है।