सेवा विस्तार का दौर लौट आया
पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार ने यह मैसेज बनवाया था कि वह चुनिंदा अधिकारियों को सेवा विस्तार देने की नीति छोड़ रही है। महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारी लाए गए थे। हालांकि पुराने अधिकारियों को एडजस्ट किया गया था लेकिन बहुत से पदों पर नए अधिकारी लाए गए थे। यह भी दिख रहा था कि चुनिंदा पदों पर परंपरा के हिसाब से उसी कैडर के लोगों को रखा जा रहा था, जो पहले रखे जाते थे। यानी दूसरे कैडर के लोगों को या बाहरी लोगों के नहीं लाया जा रहा था। लेकिन अब एक बार फिर दिख रहा है...