नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के नए निदेशक के नाम पर विचार के लिए सोमवार को चयन समिति की बैठक हुई। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। मौजूदा सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद 25 मई को रिटायर होंगे। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने 25 मई, 2023 को सीबीआई प्रमुख का पद संभाला था।
चयन समिति की बैठक प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई। बताया जा रहा है कि पौने सात बजे बैठक शुरू हुई, जो साढ़े सात बजे तक चली। जानकार सूत्रों के मुताबिक कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम पर विचार हुआ, लेकिन किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाई। बताया जा रहा है कि सहमति नहीं बनने की स्थिति में मौजूदा निदेशक प्रवीण सूद को एक साल का सेवा विस्तार मिल सकता है।