प्राकृतिक रोशनी मधुमेह पीड़ितों के लिए फायदेमंद
एक स्टडी के मुताबिक, दिन की रोशनी मेटाबॉलिक हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है, जिससे टाइप 2 डायबिटीज से जूझ रहे लोग बेहतर ग्लाइसेमिक कंट्रोल पा सकते हैं। स्विट्जरलैंड में जिनेवा यूनिवर्सिटी (यूएनआईजीई) और नीदरलैंड्स में मास्ट्रिच यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग प्राकृतिक रोशनी में रहते थे, उनका ब्लड ग्लूकोज स्तर दिन में ज्यादा घंटों तक नॉर्मल रेंज में रहता था, और इसमें कम बदलाव होता था। इसके अलावा, उनका मेलाटोनिन लेवल – नींद का हार्मोन – शाम को थोड़ा ज्यादा था, और फैट ऑक्सीडेटिव मेटाबॉलिज्म भी बेहतर हुआ। जर्नल सेल मेटाबॉलिज्म में छपी...