संकुचित दायरे में बहस
जीडीपी की अवधारणा सामने आने का खास संदर्भ था। बाद में आईएमएफ- विश्व बैंक निर्देशित आर्थिक नीतियों में विकास संबंधी बहस को संकुचित बनाए रखने के लिए इस पैमाने को प्रचार दिया गया। जबकि विकास को मापने के बेहतर पैमाने मौजूद हैं। आईएमएफ ने बीते अप्रैल में कहा कि इस वर्ष भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक तब भारतीय अर्थव्यवस्था 3.91 ट्रिलियन डॉलर की थी, जिसके इसी वर्ष 4.19 ट्रिलियन तक पहुंच जाने की संभावना है। मगर शायद समय में छलांग लगाते हुए नीति आयोग के सीईओ...