मनोज कुमार: देशभक्ति और उसका अभिनय
मनोज कुमार के लिए देशभक्ति का अर्थ देश की सच्चाई को छुपाना भी नहीं था। एक प्रधानमंत्री के सुझाव पर उन्होंने ‘उपकार’ बनाई, मगर उसमें अमीरों की ‘गुलाबी रात गुलाबी’ वाली अश्लील ऐयाशी की सच्चाई भी दिखाई और मोहम्मद रफ़ी का गाया ‘ये काली रात काली’ वाला गीत भी रखा, जो भयावह ग़रीबी और भूख के सवाल उठाता है। लेकिन आगे चल कर, इमरजेंसी में सच्चाई का यह ख़ुमार मनोज को बहुत भारी पड़ा। मनोज कुमार कोई बहुत अच्छे अभिनेता नहीं माने गए, पर उन्हें बड़ी-बड़ी फ़िल्में मिलीं जिनकी कामयाबी से वे बड़े अभिनेता बन गए। ‘उपकार’ ने तो जैसे...