लोकसभा चुनाव के लिए सपा का कॉम्बिनेशन
लखनऊ। समाजवादी पार्टी, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में भाजपा से मुकाबले के लिए पिछड़ों (Backwards), मुस्लिमों (Muslims) व दलितों ((Dalits)) का कॉम्बिनेशन बनाने में जुटी है। जिसकी झलक उनकी घोषित हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देखने को मिली है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ओबीसी (OBC) वोटों में खासकर नॉन यादव को गोलबंदी में लगे हैं। इसी कारण वो जातीय समीकरण की बिसात को ढंग से बिछाने में लगे हैं। वह चाहते हैं कि ओबीसी को लामबंद करने के लिए एक बाद एक मुद्दे देते रहें। इसी कारण स्वामी प्रसाद लगातार रामचरित मानस को लेकर सवाल...