पीयूष गोयल होंगे तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु के लिए चुनाव प्रभारी के नाम की घोषण कर दी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी होंगे। भाजपा ने इससे पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था। भाजपा ने ओडिशा के सांसद बैजयंत जय पांडा को असम का चुनाव प्रभारी बनाया है। दोनों राज्यों में अप्रैल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। तमिलनाडु में पीयूष गोयल के साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय सहकारिता व विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल सह प्रभारी होंगे। तमिलनाडु में भाजपा और अन्ना डीएमके मिल...