जम्मू कश्मीर में गठबंधन का खेल शुरू
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की अधिसूचना जारी होने के बाद गठबंधन बनाने की राजनीति तेज हो गई है। घाटी में और जम्मू क्षेत्र में भी चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना तलाशने के लिए ही भाजपा ने फिर से राम माधव को सक्रिय किया है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में हुए पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2014 के चुनाव के समय वे वहां सक्रिय थे और उन्होंने भाजपा व पीडीपी का गठबंधन कराया था। हालांकि 2020 में वे भाजपा से हट गए थे और वापस आरएसएस में लौट गए थे। अब फिर उनकी वापसी हुई...