संजय मिश्रा की नियुक्ति और ईडी की सक्रियता
यह सवाल हर आदमी पूछ रहा है कि आखिर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की अचानक सक्रियता के पीछे क्या कारण है? पिछले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटें कम होने के बाद से माना जा रहा था कि ईडी की कार्रवाई पर लगाम लगेगी और विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाना कम किया जाएगा। चुनाव से छह महीने पहले ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ईडी के निदेशक संजय मिश्रा को हटाया गया था। वे कई बार के सेवा विस्तार से करीब पांच साल तक पद पर रहे और उनके कार्यकाल में ही ईडी की सर्वाधिक कार्रवाई हुई। ईडी...