पिछले दिनों केंद्र सरकार ने यह मैसेज दिया था कि रिटायर लोगों को अब सरकारी कामकाज में जगह नहीं मिलेगी। कई अधिकारियों के सेवा विस्तार देने की बजाय उनको रिटायर होने दिया गया और एनटीआरओ जैसी संस्था में रिटायर आईपीएस की जगह काम कर रहे आईपीएस को नियुक्त किया गया है।(Sanjay Mishra)
लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह अपवाद का मामला है क्योंकि एक एक करके रिटायर अधिकारियों की नियुक्ति फिर से शुरू हो गई है। हाल के दिनों में जितने भी हाई प्रोफाइल अधिकारी कई बार के सेवा विस्तार के बाद लंबे समय तक सेवा देकर रिटायर हुए उन सबको फिर से बहाल कर दिया गया है। दो अधिकारी तो रिटायर होने के बाद प्रधानमंत्री के साथ जोड़े गए हैं। (Sanjay Mishra)
Also Read: स्पीकर की नसीहत पर ध्यान दें राहुल
ईडी पूर्व प्रमुख संजय मिश्रा को नई बड़ी जिम्मेदारी मिली
सबसे ताजा मामला प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व प्रमुख संजय मिश्रा का है। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संजय मिश्रा को ईडी के पद पर तीन बार सेवा विस्तार मिला था और सुप्रीम कोर्ट के बेहद सख्त तेवर दिखाने के बाद उनको रिटायर किया गया था। लेकिन वे अब प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्णकालिक सदस्य बन गए हैं।
उनसे पहले राजीव गौबा को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य बनाया गया। गौबा भारत के गृह सचिव रहे और फिर कैबिनेट सचिव बने, जहां उनको कई बार सेवा विस्तार मिला। उनसे पहले शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया। वे पीके मिश्रा के साथ दूसरे प्रधान सचिव नियुक्त हुए हैं। उनकी भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के बाद यह नियुक्ति है। (Sanjay Mishra)