बारामती में सिर्फ पवार!
बारामती। चाचा हो या भतीजा, गुरू हो या शिष्य, सदाबाहर दीलिप कुमार होया अजय देवगण या सिंघम, बारामती में न नरेंद्र मोदी का कोई अर्थ है और न देवेंद्र फड़नवीज, नीतिन गडकरी या उद्धव ठाकरे का। बारामती रियासत है पवार खानदान की। तभी बारामती में चुनाव 2024 को ले कर संस्पेंस है। आखिर यहां मुकाबला खानदान में है, व्यक्तित्वों में है और फायदे व सौदों में है। ऐसे में विचारधारा के लिए जगह ही कहां बचती है? दिल्ली का मीडिया हमें जो बता रहा है उसके विपरीत बारामती में मुकाबला बेटी और बहू के बीच नहीं है। और ना ही...