तेज हुआ व्यापार युद्ध
आशंका है कि नए दौर का व्यापार युद्ध अधिक हानिकारक होगा, जिसकी मार पूरी दुनिया पर पड़ेगी। अब ये आकलन भी सच होता लग रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच बने अंतर्विरोधों के सद्भावपूर्ण समाधान की गुंजाइशें सिकुड़ चुकी हैं। अमेरिका और चीन- के बीच व्यापार युद्ध ना सिर्फ तेज हो गया है, बल्कि इसका दायरा भी फैल गया है। शुरुआत अमेरिका ने की, जब उसने चिप और कंप्यूटिंग संबंधी टेक उत्पादों के चीन को निर्यात पर नए प्रतिबंध लगाए। साथ ही कुछ चीनी कंपनियों पर ईरान से कारोबार करने के इल्जाम में पाबंदी लगाई गई। चीन ने...