attack on pak army : पाकिस्तान के फौजियों और खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोगों से भरी ट्रेन हाईजैक करने के पांच दिन बाद बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर आत्मघाती हमला किया है।
बीएलए का दावा है कि उसके हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। हमला क्वेटा से कफ्तान जा रहे सेना की आठ गाड़ियों पर नोशकी के हाईवे के पास किया गया। बीएलए की ओर से दावा किया गया है कि उसकी मजीद और फतेह ब्रिगेड ने सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया।
also read: चुनाव आयोग आपदा को अवसर बना रहा है
सेना के काफिले में घुसकर हमला (attack on pak army)
बताया जा रहा है कि एक फिदायीन लड़ाका विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सेना के काफिले से टकरा गया। इसके बाद फतेह स्क्वॉड ने सेना के काफिले में घुसकर हमला किया।
जिस गाड़ी से आत्मघाती हमला किया गया, वो पूरी तरह तबाह हो गया। घायलों को नोशकी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाके में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। (attack on pak army)
दूसरी ओर पाकिस्तानी पुलिस ने बीएलए के दावे के उलट कहा है कि सड़क के पास पड़े एक बम में विस्फोट हुआ। सैनिकों को लेकर वहां से गुजर रही बस इसकी चपेट में आ गई। हमले में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जबकि 10 घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि पांच दिन पहले बीएलएल ने पाकिस्तान में एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। उसमें भी बीएलए ने दावा किया था कि उसने ट्रेन से बंधक बनाए 214 पाकिस्तानी सेना से जुड़े लोगों को मार डाला है। हालांकि पाकिस्तान ने इस दावे को खारिज किया था। (attack on pak army)