Friday

25-04-2025 Vol 19

मानसून के चलते बीमार पड़े करण ठक्कर

मुंबई। ‘स्पेशल ओपीएस’ और ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर एक्टर करण ठक्कर (Karan Thakkar) की तबीयत खराब है। एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी दवाओं की एक तस्वीर पोस्ट कर हेल्थ अपडेट शेयर किया। करण ने कैप्शन में लिखा सीजन की बधाई” और एक अपसेट इमोजी का भी इस्तेमाल किया। एक्टर के लिए अब तक साल 2024 काफी अच्छा रहा है। फरवरी में, उन्होंने एक मर्सिडीज-बेंज जीएलई एसयूवी खरीदी। इसके बाद एक्टर अपना बर्थडे (Birthday) सेलिब्रेट करने के लिए बाली चले गए, जहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थीं। एक्टर के बारे में बात करें तो, करण ठक्कर का जन्म 11 मई 1986 को मुंबई में हुआ।

उन्होंने मॉडलिंग के साथ अपना करियर शुरू किया। वह एक फेयरनेस क्रीम के एड में भी नजर आई। उन्होंने 2009 में ‘लव ने मिला दी जोड़ी’ से टीवी डेब्यू किया। इसमें उन्होंने समीर सक्सेना का किरदार निभाया। इसके बाद साल 2010 में वह ‘रंग बदलती ओढ़नी’ में शांतनु खंडेलवाल के रोल में नजर आए। लेकिन लोकप्रियता उन्हें 2011 में आए सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से मिली, जिसमें उन्होंने वीरेन सिंह का किरदार निभाया। इसी साल वह ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’ में भी दिखाई दिए। साल 2012 में उन्होंने ‘पुनर्विवाह’ और ‘तेरी मेरी प्रेम कहानियां’ शो किया। साल 2013 में ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’, साल 2014 में ‘झलक दिखला जा 7’ में हिस्सा लिया, जिसमें वह रनरअप रहे।

उन्होंने ‘हल्ला बोल’ को भी होस्ट किया। ‘फराह की दावत’ और इंडियाज गॉट टैलेंट (India Got Talent) में भी नजर आए। साल 2015 में ‘आवाज’, ‘स्ट्रिक्टली कम डांसिंग 13’, ‘सरोजिनी – एक नई पहल’, ‘आज की रात है जिंदगी’ में दिखाई दिए। 2016 में ‘झलक दिखला जा 9’ में और 2017 में ‘नच बलिए 8’ में हिस्सा लिया। 2018 में वह ‘बेपनाह’, ‘नागिन 3’ और ‘किचन चैंपियन 5’ में दिखाई दिए। उन्होंने कई वेब सीरीज में भी की, जिसमें ‘स्पेशल ओपीएस’, ‘स्पेशल ओपीएस 1.5: द हिम्मत स्टोरी’ और ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ शामिल है।

यह भी पढ़ें:

हैती के तट पर नाव में आग लगने से 40 की मौत

बहराइच में घाघरा नदी में फंसे 114 किसानों का हुआ रेस्क्यू

NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *