pushpa 2 trailer: सुपरहिट फिल्म पुष्पा के सीक्वल पुष्पा 2 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. करीब 3 मिनट के इस ट्रेलर में अल्लू अर्जुन के दमदार और खूंखार अवतार ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। ट्रेलर में उनकी शानदार एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस ने फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म सुकुमार के निर्देशन में बनी है और मैथरी मूवी मेकर्स ने इसका निर्माण किया है।
फिल्म रिलीज पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ट्रेलर ने पहले से ही फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है, और अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
also read: फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट आई सामने
पुष्पा नाम छोटा है लेकिन
कहानी एक दमदार डायलॉग से शुरू होती है, जिसमें सवाल उठता है, “कौन है यह आदमी, जिसे न पैसों की परवाह है और न ही पावर का खौफ?” यह डायलॉग साफ़ बताता है कि पुष्पा (अल्लू अर्जुन) को किसी ने गहरी चोट दी है।
इसके बाद अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एंट्री होती है, जहां वे कहते हैं, पुष्पा… ढाई अक्षर नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा है।
इसके बाद ट्रेलर में पुष्पा का जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिखाया जाता है, जो दर्शकों को रोमांचित कर देता है। पुष्पा और उनकी पत्नी के रूप में रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री भी बेहतरीन नजर आती है, जो फिल्म में एक और खास आकर्षण जोड़ती है। इस ट्रेलर ने एक बार फिर पुष्पा के फैंस के बीच उत्साह और इंतजार को और भी बढ़ा दिया है।
कहानी में आगे दिखाया गया है कि आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों से शुरू हुई चंदन की लकड़ी की तस्करी से किंग बना पुष्पा का बिजनेस अब इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंच गया है।
जहां वो देसी दुश्मनों के साथ-साथ विदेशी दुश्मनों से भी अपने हक के लिए लड़ता दिखा है। पुलिस ऑफिसर बने फहाद फासिल के साथ भी पुष्पा का गजब फेस ऑफ देखने को मिला है।
दमदार डायलॉग्स से भरपूर है ट्रेलर
पुष्पा… ढाई अक्षर नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा- अल्लू अर्जुन
पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं है, पुष्पा मतलब ब्रांड
श्रीवल्ली मेरी बायको है…जब पति अपनी बायको की सुने तो क्या होता है…पूरी दुनिया को दिखाएगा- अल्लू अर्जुन
जो मेरे हक का पैसा है.. वो चार आना हो या आठ आना…वो सातवें आसमान पर हो या सात समंदर पार हो…पुष्पा का उसूल, करने का वसूल- अल्लू अर्जुन
पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या…इंटरनेशनल है- अल्लू अर्जुन
2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी पुष्पा: द राइज
2021 में रिलीज हुई पुष्पा: द राइज साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। सभी वर्जन मिलाकर इस फिल्म ने लाइफ टाइम इंडिया में 313 और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर है।