Bigg Boss 18: पिछले 2 वीक से बिग बॉस की TRP कम ज्यादा हो रही है. बिग बॉस के वीकएंड के वार को सलमान खान होस्ट नहीं कर रहे थे. वीकएंड के वार को रवि किशन , एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे थे.
इतने सालों से बिगबॉस को होस्ट करने वाले सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्थ थे. इस कारण सलमना बिगबॉस को हस्ट नहीं कर पा रहे थे. लेकिन बिगबॉस की शान और दर्शकों की जान सलमान खान एक बार फिर से शो में वापसी कर रहे है.
इसबार बिग बॉस 18 का लेटेस्ट वीकएंड का वार बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. आगामी एपिसोड में सलमान खान की वापसी होने वाली है.
होस्ट वापस आने के साथ ही कई घरवालों को सबक सिखाने वाले हैं. इस दौरान वह दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा के बीच हुई हालिया हाथापाई पर भी चर्चा करेंगे और दोनों प्रतियोगियों को अपने अंदाज में सबक सिखाते नजर आएंगे। शो के लेटेस्ट प्रोमो ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.
View this post on Instagram
also read: मालदीव में छुट्टियां मना रहीं हिना
दमदार अंदाज में सलमान की वापसी
शो के आगामी एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान प्रतियोगियों से पूछते हैं कि कौन-कौन से लोग जींस पहनते हैं। और जब उन्हें पता चलता है कि लगभग सभी प्रतियोगी जींस पहनते हैं, तो वह करण वीर मेहरा को कमरे के अंदर जाने और एक जींस लाने के लिए कहते हैं।
अविनाश मिश्रा को दिया टास्क
इसके बाद सलमान खान, करण वीर मेहरा को अविनाश मिश्रा को जींस देने का निर्देश देते हैं। इसके बाद सलमान खान उन्हें यह कहकर आश्चर्यचकित कर देते हैं कि जींस को फाड़कर अलग कर दो।
लाख कोशिशों के बाद भी अविनाश मिश्रा जींस को फाड़ने में असफल रहते हैं। वहीं जब अविनाश मिश्रा जींस फाड़ नहीं पाते हैं तो सलमान खान अविनाश मिश्रा से कहते हैं कि वह जींस दिग्विजय राठी को दे दें।
दिग्विजय राठी भी नहीं दिखा सकें कमाल
अविनाश मिश्रा से जींस लेने के बाद दिग्विजय राठी ने भी जींस को फाड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन जींस उनसे भी नहीं फटी। (Bigg Boss 18)
यह देखकर सलमान खान कहते हैं कि जींस फट सकती थी, लेकिन दोनों उसे फाड़ने में असफल रहे। इसके बाद सलमान दोनों को ताना मारते हुए कहते हैं कि और आप आदमी फाड़ने की बात करते हैं।
दिग्विजय-अविनाश को सलमान की लताड़
सलमान खान, दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा से पूछते हैं कि दोनों ने बाहर कितने लोगों को फाड़ा है। इस पर दिग्विजय कहते हैं कि किसी को नहीं।
यह सुनते ही सलमान दोनों को सबक सिखाते हुए साफ करते हैं कि वे बिग बॉस शो में आए हैं न कि किसी मौत के संग्राम शो में।
प्रोमो को साझा करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा है, ‘वीकएंड का वार में मिला अविनाश और दिग्विजय को लेसन। देखिए बिग बॉस 18 का वीकएंड का वार, शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा ऑफिशियल पर।