Thursday

31-07-2025 Vol 19

2025 में आएगी ये चार Most Roamantic फिल्में, रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों की तारीखें देखें

966 Views

Most Roamantic Movie: 2024 में कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, तो कुछ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं।

अब 2025 का इंतजार हर किसी को है, क्योंकि नए साल में एक्शन, रोमांस, हॉरर और ड्रामा से भरपूर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।

अगर आपको रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में पसंद हैं, तो 2025 में आपके लिए भी कुछ खास आने वाला है। रोमांस और हंसी का अनोखा संगम लेकर 4 बड़ी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इनमें नए और पुराने चेहरों के साथ मजेदार कहानियां और मस्ती भरी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

जल्द ही इन फिल्मों की रिलीज डेट और ट्रेलर भी सामने आएंगे। तो अगर आप लव स्टोरीज़ और हल्के-फुल्के कॉमेडी के दीवाने हैं, तो 2025 आपके लिए बेहद खास होने वाला है

also read: Dry Fruits छोड़ें, अपनाएं ये बीज! डायबिटीज और वजन घटाने का सुपरफूड, जानें खाने का तरीका

2025 में बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्में

अजय देवगन और अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों का सीक्वल 2025 में आ रहा है. इसके अलावा कुछ हॉरर-कॉमेडी फिल्में भी इन स्टार्स की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

‘नखरेवाली’

राहुल शांकल्य के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म नखरेवाली में अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म में लव स्टोरी दिखाई जाएगी. ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी.

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

करण जौहर के प्रोडक्शन और शशांक खैतान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की अनाउंसममेंट 2024 में हो चुकी है.

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन स्टारर ये फिल्म फैमिली ड्रामा, रोमांटिक और कॉमेडी पर बेस्ड होगी. ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.

हाउसफुल 5’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Luv Films (@luv_films)

साजिद नाडियावाला की ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी. फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, दत्त, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नाडिस और अभिषेक बच्चन समेत कई और बड़े कलाकार नजर आएंगे.

‘दे दे प्यार दे 2’

2019 में आई अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगा. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. एक बार फिर अजय और रकुल साथ काम करते हुए नजर आएंगे.

 कुछ रोमांटिक फिल्में

इतना ही नहीं साल 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘थामा’, ‘धड़क 2’ और ‘चांद मेरा दिल’ जैसी फिल्मों का नाम भी शामिल है. हालांकि अभी तक इन फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंसट नहीं की गई है.

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *