राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

दीपिका पादुकोण टाइम मैगजिन के कवर पेज पर

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन (Time Magazine) के कवर पेज (Cover Page) पर आई हैं। इसके साथ ही दीपिका वैश्विक हस्तियों जैसे बराक ओबामा (Barack Obama), ओपरा विन्फ्रे (Oprah Winfrey) और कई अन्य हस्तियों के एलीट क्लब (Elite Club) में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने टाइम मैगजिन पर जगह बनाई है। इससे पहले 2022 में दीपिका को सिनेमा में उनकी उपलब्धियों और मानसिक स्वास्थ्य वकालत में काम करने के लिए ‘द टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड (The Time 100 Impact Award)’ में नामित किया गया था।

ये भी पढ़ें- http://कोहली ने पोस्ट किया वीडियो, गंभीर के साथ विवाद खत्म करने की कोशिश

अभिनय के मोर्चे पर, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ दीपिका की हालिया रिलीज ‘पठान (Pathan)’ एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘फाइटर (Fighter)’ की तैयारी कर रही हैं, जिसमें वह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ नजर आएंगी। वह प्रभास और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत ‘प्रोजेक्ट के’ में भी नजर आएंगी। (आईएएनएस)

By NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें