मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने अपनी अगली एक्शन थ्रिलर ‘योद्धा’ (Yoddha) की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। रविवार की सुबह सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शहर का एक दृश्य दिखाता है और उस पर सुबह 6 बजे का टाइम स्टैम्प लगा है। कैप्शन के लिए उन्होंने लिखा हैशटैग योद्धा। पुष्कर ओझा (Pushkar Ojha) और सागर अंब्रे (Sagar Ambre) द्वारा निर्देशित थ्रिलर ‘योद्धा’ एक हाइजैकिंग कहानी पर आधारित फिल्म है।
ये भी पढ़ें- http://मप्र में दूध उत्पादों के मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान, 5 हजार नमूने लिए
इसमें सिद्धार्थ एक्शन से भरपूर भूमिका में और बिल्कुल नए अवतार में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ को-स्टार दिशा पटानी (Disha Patani) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) नजर आएंगी। इसके अलावा रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनने वाली ‘द इंडियन पुलिस फोर्स’ भी उनके पास है जो एक्शन से भरा है। (आईएएनएस)