nayaindia Lalu Prasad मुसलमानों को आरक्षण तो मिलना ही चाहिए: लालू प्रसाद
पटना

मुसलमानों को आरक्षण तो मिलना ही चाहिए: लालू प्रसाद

ByNI Desk,
Share
Muslims Must Get Reservation Lalu Prasad

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मंगलवार को मुसलमानों को पूरा आरक्षण देने की वकालत की है। पटना में पत्रकारों ने जब भाजपा नेताओं के कर्नाटक में मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के मामले पर लालू यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जनता समझ गई है भाजपा को, आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को पूरा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के जंगलराज के बयान पर लालू यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि वो लोगों को भड़का रहे हैं। भाजपा के लोग डर गए हैं। ये लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। Lalu Prasad

देश की जनता के जेहन में ये सारी बातें आ चुकी हैं। भाजपा (BJP) के अबकी बार 400 पार के नारे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो लोग लड़ाई से बाहर हो गए हैं। महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार का माहौल बदल रहा है, यहां से एनडीए खत्म हो गई है। उन्होंने कहा हमारे लोगों की तरफ वोटिंग हो रही है। मतदान केंद्रों (Polling Station) में लंबी-लंबी कतारें लगीं हुई हैं, जो इस बात का प्रतीक है कि लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है। हमारी सरकार बनने जा रही है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच बिहार की पांच सीटों पर मतदान हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश रैली में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी में डाला वोट

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें