nayaindia Bihar Government Will Stay Away From NITI Aayog Meeting नीति आयोग की बैठक से दूर रहेगी बिहार सरकार

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेगी बिहार सरकार

पटना। बिहार (Bihar) सरकार ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग (Policy Commission) की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इसे रद्द कर दिया। नीतीश कुमार सरकार के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने भी बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई है।

ये भी पढ़ें- http://सत्येंद्र जैन को मिली अंतरिम जमानत मिली

सूत्रों के मुताबिक, ये नेता नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों और फैसलों से खफा हैं, खासतौर पर दिल्ली सरकार को ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार देने के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के खिलाफ केंद्र द्वारा जारी अध्यादेश से। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें