Delhi CM Meeting : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नए चुने गए विधायकों की बैठक हुई।
रविवार की शाम को हुई इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली के सांसदों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया।
विधायकों की इस बैठक से पहले रविवार को दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी। (Delhi CM Meeting)
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के प्रभारी बैजयंत पांडा सहित पार्टी के कई नेता इस बैठक में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस बैठक में नतीजों की समीक्षा हुई और मुख्यमंत्री के नाम पर भी चर्चा हुई।
हालांकि पार्टी इस बारे में फैसला करने की जल्दी में नहीं है। जानकार सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रवाना हो रहे हैं।
also read: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस का उद्घाटन किया
भाजपा नेताओं की उपराज्यपाल से मुलाकात(Delhi CM Meeting)
इस बीच नतीजों के एक दिन बाद रविवार को भाजपा के कई नेताओं और नए चुने गए विधायकों ने उप राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की।
नई दिल्ली सीट पर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को हराने वाले भाजपा के परवेश वर्मा ने उप राज्यपाल सक्सेना से मुलाकात की। उनके अलावा बिजवासन सीट से जीतने वाले पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भी राज निवास पहुंचे हैं।
नीरज बासोया और राजकुमार चौहान ने भी उप राज्यपाल से मुलाकात की। गांधीनगर से भाजपा के नए चुने गए विधायक अरविंदर सिंह लवली ने भी सक्सेना से मुलाकात की। (Delhi CM Meeting)
इस बीच दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राज्य की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा।
साथ ही लंबित सीएजी रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश की जाएगी। गौरतलब है कि चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली सचिवालय से कोई भी फाइल या हार्ड डिस्क या कंप्यूटर आदि बाहर ले जाने पर रोक लगा दी गई। (Delhi CM Meeting)
Image Source: ANI


