दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए आतिशी सरकार ने आज यानी बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया। अब सरकारी दफ्तरों में कार्यरत 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करेंगे। यह कदम प्रदूषण को नियंत्रित करने और नागरिकों की सेहत को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है।
50 फीसदी कर्मचारी घर से करेंगे काम
वहीं बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से राजधानी के सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) पॉलिसी का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 50 फीसदी कर्मचारी फिलहाल घर से काम करेंगे। बताया जा रहा है कि इसपर आज दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।
दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर दिन-पर-दिन खतरनाक रूप से बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदूषण का स्तर कई जगहों पर ‘स्मॉग’ के रूप में नजर आ रहा है, जो सांस लेने में परेशानी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर रहा है। खासकर, बच्चों, बुजुर्गों और श्वास संबंधी रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए यह और भी खतरनाक साबित हो सकता है। प्रदूषण के प्रभाव को कम करने और लोगों की सेहत की सुरक्षा के उद्देश्य से, दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है।
सरकार के इस कदम का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित रखना और प्रदूषण के स्तर को कम करना है। इस योजना को लागू करने से सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा तो सुनिश्चित होगी ही, साथ ही यह उन लोगों को भी प्रेरित करेगा, जो निजी क्षेत्रों में काम करते हैं, ताकि वे भी ऐसे उपायों को अपनाएं और प्रदूषण से बचने के प्रयासों में सरकार का सहयोग करें।
also read: महाराष्ट्र और झारखंड में आज विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील
also read: दिल्ली में कांग्रेस की दबाव की राजनीति