nayaindia Dhami राहुल अमेठी सीट छोड़कर भाग गए: पुष्कर सिंह धामी
दिल्ली

राहुल अमेठी सीट छोड़कर भाग गए: पुष्कर सिंह धामी

ByNI Desk,
Share
Rahul Ran Away From Amethi Seat Pushkar Singh Dhami

नई दिल्‍ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि राहुल गांधी अपनी पुश्तैनी सीट (अमेठी) छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने यह बातें दक्षिण दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhuri) के रोड शो में कही। शुक्रवार को दिल्ली की चांदनी चौक सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल और दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट के उम्मीदवार रामबीर सिंह बिधूड़ी ने अपने-अपने नामांकन से पहले रोड शो निकला। दक्षिण दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रामबीर सिंह बिधूड़ी के रोड शो में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। दिल्ली में आयोजित रोड शो के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि अमेठी संसदीय सीट राहुल गांधी की पुश्तैनी सीट थी। Pushkar Singh Dhami

हालांकि, राहुल इस सीट को छोड़कर भाग गए हैं। धामी का कहना है कि जिस प्रकार राहुल ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र (Amethi Lok Sabha Constituency) से पलायन किया है, वैसे ही उनकी पूरी कांग्रेस पार्टी भी पलायन करने वाली है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से नामांकन भी कर दिया। अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें:

‘वॉम्ब’ का हिस्सा बनना किसी प्रेरणा से कम नहीं: प्रियंका

फिटेड बैकलेस ड्रेस में अनन्या ने ढाया कहर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें