श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में शामिल संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों की पहचान हो गई है। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने कम से कम तीन संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान की है और उनका स्केच भी जारी किया है। तीनों संदिग्धों के बारे में सूचना देने वालों को 20-20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। इन संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। जानकार खुफिया सूत्रों के मुताबिक हमले का मास्टर माइंड लश्कर ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है।
इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की एक टीम पहलगाम पहुंच गई है। इसका नेतृत्व आईजी स्तर के एक अधिकारी कर रहे हैं। शुरुआती जांच के आधार पर बताया जा रहा है कि सात आतंकवादी इस हमले में शामिल थे। इनमे से चार या पांच पाकिस्तानी थे और उनको दो या तीन स्थानीय आतंकवादियों से मदद मिली। हमला करने के बाद आतंकवादी घने जंगलों से होकर पीर पंजाल की ओर भाग गए। पुलिस ने हमले के बाद सैकड़ों लोगों से पूछताछ की है और अनेक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
आतंकवादियों के हमले में मरने वालों उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। दो विदेशी पर्यटक भी मारे गए हैं। इनके अलावा दो स्थानीय लोग भी इस हमले में मारे गए हैं। जांच में शामिल एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी है कि हमलावर जो भाषा बोल रहे थे वह पाकिस्तान के एक खास इलाके में बोली जाती है। इससे पाकिस्तानी हमलावरों के शामिल होने की पुष्टि होती है।
संदिग्धों के जो स्केच जारी किए गए हैं उनमें एक पाकिस्तानी संदिग्ध है। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने हमले के चश्मदीदों की मदद से ये स्केच बनाए हैं। एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि इस हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा शामिल थे। हालांकि, कौन सी तस्वीर किसकी है, यह साफ नहीं हो पाया है। सूत्रों के मुताबिक पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद है। यह पाक अधिकृत कश्मीर से काम करता है।
इसकी लोकेशन रावलकोट बताई गई है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी। उसका 2019 का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सैफुल्लाह ने कहा था कि कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है। इस बीच बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे बैसरन घाटी पहुंचे। वहां उन्होंने हमले के पीड़ितों से बातचीत की और अधिकारियों से जानकारी ली।
Also Read: तीन मिनट में एक मतदान का हिसाब गलत
Pic Credit : ANI