बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ हुई सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है। पहलगाम कांड और उसके बाद हुई भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पहली बार राजस्थान के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को बीकानेर से कोई 20 किलोमीटर दूर पलाना में हुई सभा में कहा कि पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा।
भारतीयों की जान से खेलने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा की परमाणु बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। हिंदुस्तान का लहू बहाने वालों को कतरे कतरे का हिसाब चुकाना पड़ेगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की सीमा के नजदीक देशनोक से देश के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया और बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने 26 हजार करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
मोदी बोले नसों में बह रहा सिंदूर
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को करणी माता के मंदिर भी गए और पूजा अर्चना की। उसके बाद वे पलाना गांव में जनसभा करने पहुंचे। पलाना में करीब 40 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने सैन्य कार्रवाई की तारीफ की।
मोदी ने कहा, ‘पहलगाम हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह किए। दुनिया ने देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है’? उन्होंने कहा, ‘पांच साल पहले बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी। उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में हुई थी। वीर भूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग फिर बना कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीकानेर में सभा हो रही है’।
मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय किए। पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेना तय करेगी और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा, एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है।
तीसरा, हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे’। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है’।
Also Read: वक्फ मामले में फैसला सुरक्षित
Pic Credit: ANI