pm modi france visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 10 फरवरी को फ्रांस के दो दिन के दौरे पर रवाना होंगे। वहां से प्रधानमंत्री दो दिन के दौरे पर अमेरिका जाएंगे, जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी दोपक्षीय वार्ता होनी है।
प्रधानमंत्री मोदी 11 फरवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पेरिस में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई सम्मेलन समिट की सह अध्यक्षता करेंगे।
इसमें दुनिया भर के नेता और तकनीकी विशेषज्ञ एआई के इस्तेमाल और उसके खतरे से निपटने के दिशा निर्देश तैयार करेंगे। (pm modi france visit)
इस कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बेहतर इस्तेमाल और खतरों को नियंत्रित करने पर चर्चा होगी। इससे पहले यह सम्मेलन 2023 में ब्रिटेन में और 2024 में दक्षिण कोरिया में हो चुका है।
also read: क्या राज्यसभा जा पाएंगे केजरीवाल?
टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क भी शामिल! (pm modi france visit)
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इस सम्मेलन की सह अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है। मैक्रों ने इस सम्मेलन को लेकर कहा, ‘यह सम्मेलन ऐसे वक्त में हो रहा है जब कई लोग एआई की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह खेल के नियमों को तय करने के बारे में है’। उन्होंने कहा कि ‘एआई को कानून के दायरे में लाना जरूरी है’।
अमेरिका से उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और चीन से राष्ट्रपति शी जिनफिंग के एक विशेष दूत भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। (pm modi france visit)
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर, जर्मन चांसलर ओलफ शुल्ज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई सहित 80 देशों के अधिकारी और अनेक कंपनियों के सीईओ भी हिस्सा लेंगे।
टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क और चीनी एआई डीपसीक के फाउंडर लियांग वेनफेंग में इस सम्मेलन में शामिल होंगे या नहीं यह पता नहीं है।