नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के एक महीने पूरे होने पर गुरुवार, 22 अप्रैल को राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीखे सवाल पूछे। कांग्रेस ने पूछा कि एक महीने बाद भी पहलगाम कांड को अंजाम देने वाले आतंकवादी क्यों नहीं पकड़े गए हैं? लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी को खोखले भाषण देना बंद करना चाहिए।
राहुल ने लिखा, ‘मोदीजी खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइएः एक, आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? दूसरा, ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? तीसरा, आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही गरम क्यों होता है’?
इसके आगे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया’। इस बीच यह भी खबर है कि राहुल गांधी 24 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ जाएंगे, जहां वे पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में मारे गए नागरिकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे।
पहलगाम हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री के शामिल नहीं होने को लेकर रमेश ने पूछा, ‘आपने अब तक कोई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता क्यों नहीं की? विपक्षी दलों को विश्वास में क्यों नहीं लिया गया?
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बताने संबंधी 22 फरवरी 1994 को संसद से पारित सर्वसम्मति प्रस्ताव को दोहराने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आए चीन व पाकिस्तान के गठजोड़ को देखते हुए वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार इसे फिर से दुहराने के लिए संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया’?
सीजफायर का श्रेय लेने और भारत व पाकिस्तान बीच अमेरिकी मध्यस्थता के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो के दावे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए जयराम रमेश ने कहा, ‘पिछले 11 दिन में ट्रंप ने आठवीं बार युद्धविराम का पूरा श्रेय खुद को दिया है।
भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की समान रूप से तारीफ की है और उन्हें हर मामले में बराबर बताया है। यह दोहराया है कि युद्धविराम की घोषणा में व्यापार ही उनका प्रमुख हथियार था। फिर भी प्रधानमंत्री इन दावों पर पूरी तरह मौन हैं’।
Also Read: फिल्म ‘मां’ की रिलीज से पहले काजोल ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में लिया आशीर्वाद
Pic Credit: ANI