कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकार सागरिका घोष को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुईं सुष्मिता देब को दूसरी बार राज्यसभा की टिकट दी गई है। कांग्रेस छोड़ने के बाद उनको उपचुनाव की टिकट मिली थी। 2022 में उनको मौका नहीं मिला था लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले असम की राजनीति को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उनको टिकट दी है।
तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा- हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देब, सांसद मो. नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे।