nayaindia Mamata कुछ जजों के फैसलों में कोई बुनियादी योग्यता नहीं: ममता बनर्जी
कोलकाता

कुछ जजों के फैसलों में कोई बुनियादी योग्यता नहीं: ममता बनर्जी

ByNI Desk,
Share
There Is No Basic Merit In Decision Of Some Judge Mamata

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार बापी हलधर (Bapi Haldhar) के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम ममता ने अपने संबोधन में कहा हम न्यायालयों और न्यायिक प्रणाली का बहुत सम्मान करते हैं। लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि कुछ न्यायाधीशों के फैसले बुनियादी योग्यता नहीं रखते। एक न्यायाधीश ने आरएसएस  (RSS)से अपने जुड़ाव को स्वीकार किया है। सीएम ममता की यह टिप्पणी कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के सेवानिवृत्त न्यायाधीश चित्तरंजन दास (Chittaranjan Das) के हालिया बयान को लेकर आई है। उन्होंने 20 मई को न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के दिन अपने व्यक्तित्व को आकार देने का श्रेय आरएसएस को दिया था। Mamata Banerjee

इससे पहले, कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Cour की एक पीठ ने बुधवार को एक आदेश जारी कर पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाण पत्र रद्द कर दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लाख ओबीसी प्रमाण पत्र रद्द करने का आदेश स्वीकार करने योग्य नहीं है। यह शर्मनाक है। मैं इस फैसले को स्वीकार नहीं करती और मैं हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ जाऊंगी। सीएम ममता ने पीएम मोदी (PM Modi) की इस टिप्पणी के लिए उन पर निशाना भी साधा कि ‘उनकी ऊर्जा जैविक नहीं है’। सीएम ने कहा कि अगर उन्हें भगवान ने भेजा है, तो उनके लिए मंदिर में रहना बेहतर है। मैं उस मंदिर के निर्माण की व्यवस्था करूंगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि टीएमसी विपक्षी दल इंडिया गठबंधन (India Alliance) का हिस्सा बनी रहेगी। पूरी संभावना है कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा और हम देश को नेतृत्व देंगे।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन के खार्किव मिसाइल हमलों में 7 की मौत, 21 घायल

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें