nayaindia Blast in Kanchipuram Firecracker Factory 11 Death कांचीपुरम पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : 11 की मौत

कांचीपुरम पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : 11 की मौत

चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कांचीपुरम (Kanchipuram) में एक पटाखा फैक्ट्री (Cracker Factory) में हुए विस्फोट (Explosion) में दो और घायल लोगों की मौत हो गई, जो 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गए थे। इसी के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय गजेंद्रन (Gajendran) और 35 वर्षीय जगदीश (Jagdish) के रूप में हुई है। दोनों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। 

 

विस्फोट 22 मार्च को कांचीपुरम के वल्लाथोत्तम (Vallathottam) में एक पटाखा यूनिट में हुआ था। घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक नरेंद्रन (Narendran) ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (MK. Stalin) ने मरने वालों के परिजनों को 3 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। दुर्घटना के बाद कम से कम 23 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें