नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी ED) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Policy scam) के सिलसिले में गुरुवार को यहां तिहाड़ जेल में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से एक और दौर की पूछताछ शुरू की।
ईडी के सूत्रों ने बताया कि उनके पास सिसोदिया से तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति है। ईडी ने पहले उनसे 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के संबंध में पूछताछ की थी, जो आप पार्टी/नेताओं को साउथ ग्रुप से कथित रूप से हवाला चैनल से प्राप्त हुई थी।
जांच एजेंसी ने उनसे हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के साथ संबंध के बारे में भी पूछताछ की थी।
सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में राउज एवेन्यू जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उनकी जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी। (आईएएनएस)