nayaindia Gujarat CM Amul अमूल के बचाव में उतरे गुजरात के सीएम

अमूल के बचाव में उतरे गुजरात के सीएम

अहमदाबाद। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ‘नंदिनी बनाम अमूल’ का मुद्दा बड़े विवाद का रूप ले रहा है। इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अमूल के बचाव में उतरे हैं। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में अमूल के बहिष्कार की कोई जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि नंदिनी और अमूल के बीच पिछले दिनों विवाद शुरू हुआ, जब अमूल ने बेंगलुरू में अपने दुग्ध उत्पादों की बिक्री शुरू करने का ऐलान किया। उसके बाद से चुनाव प्रचार में कहा जा रहा है कि गुजरात का ब्रांड अमूल लाकर राज्य के स्थानीय ब्रांड यानी नंदिनी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

इस विवाद पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है- मेरे विचार से अमूल का बहिष्कार करने की कोई जरूरत नहीं है। आप जो करना चाहते हैं, करिए। अगर अमूल कुछ छीन रहा हो, तो यह विरोध का विषय है। गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अमूल को कर्नाटक में अनुमति देकर नंदिनी को खत्म करना चाहती है. कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अमूल को दक्षिणी राज्य में अनुमति देकर नंदिनी को खत्म करना चाहती है। हालांकि, कर्नाटक की बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस आरोप का खंडन किया है और कहा है कि अमूल से नंदिनी को कोई खतरा नहीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें