नई दिल्ली। दिल्ली के अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले के मामले में केंद्र की ओर से जारी अध्यादेश के विरोध में विपक्षी पार्टियों का समर्थन जुटाने के लिए देश का दौरा कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मिलेंगे। केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्विट किया- सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा जारी असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री से कल हैदराबाद में मुलाकात करूंगा। इन दोनों नेताओं ने शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है।
बहरहाल, केजरीवाल ने इस पूरे हफ्ते देश के अलग अलग राज्यों में जाकर नेताओं से मुलाकात की है। रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे। उसके अगले दिन केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से मुलाकात की। उसके बाद वे मुंबई गए, जहां 24 मई को शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले। केजरीवाल 25 मई को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले और इस मामले में उनका समर्थन मांगा था। केजरीवाल ने इस मामले में समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी से भी मिलने का समय मांगा है।