nayaindia Modi Hatao Desh Bachao Poster Now Seen in Patna 'मोदी हटाओ देश बचाओ' का पोस्टर अब पटना में नजर आया

‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का पोस्टर अब पटना में नजर आया

पटना। दिल्ली (Delhi), गुजरात (Gujarat) और हरियाणा (Haryana) के बाद शुक्रवार को बिहार (Bihar) की राजधानी में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ (Modi Hatao Desh Bachao)’ के नारे वाले पोस्टर (Posters) मिले। पटना (Patna) के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) के गेट नंबर 10 (Gate No. 10) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला करने वाले ऐसे पोस्टर मिले हैं। हालांकि, पटना जिला प्रशासन को इस बात का अंदाजा नहीं है कि इस कृत्य के पीछे कौन है। 

ये भी पढ़ें- http://महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना आज से लागू

सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार की रात गांधी मैदान की दीवार पर ऐसे पोस्टर लगाए गए। स्थानीय रेहड़ी-पटरी वालों ने दावा किया कि वह रात 11 बजे तक वहीं रुके रहे। हर दिन और उस समय तक पोस्टर नहीं लगे थे। ऐसा माना जाता है कि पोस्टर आधी रात से 3 बजे के बीच लगाए गए थे। दिल्ली, गुजरात और हरियाणा की पुलिस पहले ही पोस्ट लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। पटना के मामले में अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्रों ने कहा है कि पटना पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) को खंगाल रही है ताकि इस बारे में कुछ सुराग मिल सके कि कौन जिम्मेदार था। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें