nayaindia Delhi Assembly Arvind Kejriwal moves confidence motion केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोकः दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोकः दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को सदन में बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव (confidence motion) पेश किया और दावा किया कि विपक्षी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते थे लेकिन पर्याप्त विधायकों का समर्थन हासिल नहीं कर सके।

केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कहा,‘हमें पता चला कि विपक्षी सदस्य हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं। अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सदन के 20 प्रतिशत सदस्यों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में 70 सदस्य हैं यानी 14 सदस्यों के हस्ताक्षर की जरूरत है।’

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि विपक्षी सदस्य 14 विधायकों का समर्थन हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, उन्होंने, उन्हें धमकाया, प्रलोभन दिया, लेकिन कुछ काम नहीं आया। फिर उन्होंने यह विचार छोड़ दिया। केजरीवाल ने कहा, ‘ इसके जवाब में, मैं विश्वास प्रस्ताव पेश कर रहा हूं।’ मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के विधायकों से इसमें हिस्सा लेने और अपने मु्द्दे उठाने को भी कहा। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें