nayaindia Delhi Excise Policy scam CBI Manish Sisodia आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया को राहत, सीबीआई दोबारा भेजेगी समन

आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया को राहत, सीबीआई दोबारा भेजेगी समन

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise Policy scam) में एक ताजा घटनाक्रम में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। सिसोदिया में जांच में शामिल होने के लिए और समय मांगा था। इससे पहले सिसोदिया ने सीबीआई (CBI) को पत्र लिखकर सात दिन का समय मांगा था।

सीबीआई अब जांच में शामिल होने के लिए नई तारीख के साथ सिसोदिया को नया समन जारी करेगी। सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि इन सब के पीछे बीजेपी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया तो वह दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने में व्यस्त थे।

सिसोदिया ने कहा, मैं वित्त मंत्री भी हूं। मुझे दिल्ली का बजट तैयार करना है। इसे मंजूरी के लिए केंद्र के पास भेजा जाएगा। भाजपा हमें विकास करने से रोकने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। मैंने समय मांगा है। अब चूंकि सीबीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, इसलिए उन्हें नए सिरे से समन भेजा जाएगा। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें