राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

जस्टिस अमित शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली

नई दिल्ली। न्यायमूर्ति अमित शर्मा (Justice Amit Sharma) ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के स्थायी न्यायाधीश (Judge) के रूप में पद की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने न्यायमूर्ति अमित शर्मा को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों और वकीलों की उपस्थिति में न्यायाधीशों के लाउंज में हुआ।

उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 15 फरवरी को सिफारिश की थी कि न्यायमूर्ति अमित शर्मा को उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश बनाया जाए। केंद्र सरकार ने तीन मार्च को उनकी नियुक्ति को अधिसूचित किया था। दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के 60 पद स्वीकृत हैं, जिनके सापेक्ष दस महिला न्यायाधीश सहित कुल 45 न्यायाधीश कार्यरत हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें